Monday, 2 March 2015

©®™‪#‎सामान्य_ज्ञान‬™®©

• संसार का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन-सा है?
→→→सहारा
• सर्वप्रथम कपास का संकर बीज किस देश ने तैयार किया था?
→→→भारत
• 'भारतीय लाह शोध संस्थान' कहाँ स्थित है?
→→→रांची
• पुरानी जलोढ़ मिट्टी किस नाम से जानी जाती है?
→→→बांगर
• भारत का सबसे बड़ा रबर उत्पादक राज्य कौन-सा है?
→→→केरल
• निम्नलिखित में से कौन-सी ख़रीफ़ की फ़सल नहीं है?
→→→बाजरा
• गेहूँ बोने का सबसे उपयुक्त मौसम कौन-सा है?
→→→अक्टूबर-नवम्बर
• पकने पर टमाटर का रंग किसकी उपस्थिति के कारण लाल हो जाता है?
→→→लाइकोपिन
• कृषि में 'हरित-क्रांति' के जन्मदाता कौन हैं?
→→→डॉक्टर नॉरमन बोरलॉग
• 'बोरलॉग पुरस्कार' किस क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए वैज्ञानिकों को प्रदान किया जाता हैं?
→→→कृषि
• यूरिया में नाइट्रोजन किस रूप में उपस्थित होता है?
→→→एमाइड
• किस राज्य को भारत का 'अन्न भंडार' कहा जाता है?
→→→पंजाब

0 comments:

Blogroll

Powered by Blogger.

Followers