सामान्य ज्ञान क्विज
 कला और संस्कृति  के अन्तर्गत वाघयंत्र और उनके वादक प्रश्नोत्तरी 
 
 1. लतीफ खां का सम्बन्ध किस वाद्ययंत्र से है? 
 (A) बांसुरी (B) वीणा 
 (C) तबला (D) मृदंगम् 
 
 2. जाकिर हुसैन कौन-सा वाद्ययंत्र बजाते हैं? 
 (A) बांसुरी (B) मृदंगम् 
 (C) वीणा (D) तबला 
 
 3. वी. वी. सुब्रह्मण्यम कौन-सा वाद्ययंत्र बजाते हैं? 
 (A) पखावज (B) सरोद 
 (C) वायलिन (D) सितार 
 
 4. बाल मुरली कृष्ण का सम्बन्ध किस वाद्ययंत्र से है? 
 (A) सरोद (B) सितार 
 (C) वायलिन (D) तबला 
 
 5. पन्ना लाल घोष निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित हैं? 
 (A) बांसुरी (B) तबला 
 (C) सरोद (D) वीणा 
 
 उत्तर : 1. (C), 2. (D), 3. (C), 4. (C), 5. (A)
भूगोल  के अन्तर्गत महाद्वीप एवं महासागरीय नितल की उत्पत्ति प्रश्नोत्तरी 
 
 1. प्लेट विवर्तनिक सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया था? 
 (A) हैरी गैस (B) टेलर 
 (C) जेफ्रीज (D) डाना 
 
 2. वेग्नर के अनुसार महाद्वीपीय विस्थापन जिस दिशा में हुआ, वह है– 
 (A) भूमध्य रेखा व उत्तरी ध्रुव (B) भूमध्य रेखा व पश्चिमी 
 (C) भूमध्य रेखा व दक्षिणी ध्रुव (D) भूमध्य रेखा व पूर्व 
 
 3. वेग्नर के अनुसार पेंजिया का विखण्डन किस युग में प्रारम्भ हुआ? 
 (A) कैम्ब्रियन (B) प्रीकैम्ब्रियन 
 (C) कार्बोनिफेरस (D) पर्मियन 
 
 4. वेग्नर के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है? 
 (A) कार्बोनिफेरस युग में विश्व के सभी महाद्वीप आपस में जुड़े हुए थे जिसे उन्होंने पेंजिया कहा। 
 (B) पेंजिया टेथिस सागर नामक महासागर से घिरा हुआ था। 
 (C) उत्तरी अमेरिका, यूरोप आदि अंगारालैंड के भाग थे। 
 (D) अंटार्कटिका गोण्डवानालैंड का अंग था। 
 
 5. महाद्वीपीय विस्थापन को स्पष्ट करने वाला नवीनतम सिद्धान्त कौन है? 
 (A) टेलर की महाद्वीपीय विस्थापन परिकल्पना 
 (B) वेग्नर का महाद्वीपीय विस्थापन सिद्धान्त 
 (C) चतुष्फलक परिकल्पना 
 (D) प्लेट विवर्तनिकी सिद्धान्त 
 
 उत्तर : 1. (A), 2. (B), 3. (C), 4. (B), 5. (D)
भारतीय अर्थव्यवस्था के अन्तर्गत मुद्रा एवं बैंकिंग प्रश्नोत्तरी 
 
 1. टोकियो स्थित स्टॉक एक्सचेन्ज का नाम है– 
 (A) हांगसांग (B) सिमेक्स 
 (C) डो-जोन्स (D) निक्की 
 
 2. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय बैंक भारत में 1,00,000 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण तक पहुँचने वाला पहला बैंक बना? 
 (A) आईसीआईसीआई बैंक (B) एचडीएफसी बैंक 
 (C) एसबीआई बैंक (D) पीएनबी बैंक 
 
 3. भारत में कागजी नोट मुद्रा को जारी करने का पूर्ण अधिकार किसके पास है? 
 (A) भारत सरकार (B) वित्त आयोग 
 (C) रिजर्व बैंक (D) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया 
 
 4. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया था– 
 (A) 1947 में (B) 1948 में 
 (C) 1949 में (D) 1951 में 
 
 5. मुद्रा के अवमूल्यन के फलस्वरूप होता है– 
 (A) निर्यात व्यापार का प्रसार (B) आयात व्यापार का संकुचन 
 (C) आयात स्थानापत्ति का प्रसार (D) उपर्युक्त सभी 
 
 उत्तर : 1. (D), 2. (C), 3. (C), 4. (C), 5. (D) ]
भारतीय राजव्यवस्था के अन्तर्गत संविधान की अनुसूचियाँ प्रश्नोत्तरी 
 
 1. भारतीय संविधान की दसवीं अनुसूची किससे सम्बन्धित है? 
 (A) दल– बदल कानून 
 (B) संघ की भाषाएँ 
 (C) जम्मू– कश्मीर को विशेष दर्जा 
 (D) इनमें से कोई नहीं 
 
 2. संविधान की छठी अनुसूची इनमें से किस राज्य में लागू नहीं होती है? 
 (A) असम (B) मेघालय 
 (C) त्रिपरा (D) मणिपुर 
 
 3. संविधान की 12वीं अनुसूची में– 
 (A) पंचायतों के चुनाव सम्बन्धी प्रावधान हैं। 
 (B) नगरपालिकाओं के अधिकार सम्बन्धी प्रावधान हैं। 
 (C) राज्य वित्त आयोग से सम्बन्धित प्रावधान हैं। 
 (D) 73वें संशोधन में जोड़ा गया है। 
 
 4. निम्नलिखित में से कौन– सा एक कथन भारत के संविधान की चौथी अनुसूची का सही वर्णन करता है? 
 (A) इसमें संघ तथा राज्यों में शक्तियों के वितरण की रूपरेखा अंतर्विष्ट है। 
 (B) इसमें संविधान में सूचित भाषाएँ दी गयी हैं। 
 (C) इसमें जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन से संबंधित उपबंध अंतर्विष्ट हैं। 
 (D) इसमें राज्यसभा के स्थानों के आवंटन से संबंधित उपबंध अंतर्विष्ट हैं। 
 
 5. भारतीय संविधान की अनुसूचियों में से कौन सी एक राज्य के नामों की सूची तथा उसके राज्य क्षेत्रों का ब्यौरा देती है? 
 (A) पहली (B) दूसरी 
 (C) तीसरी (D) चौथी 
 
 उत्तर : 1. (A), 2. (D), 3. (B), 4. (D), 5. (A) 
सामान्य ज्ञान क्विज
 भारतीय इतिहास के अन्तर्गत धार्मिक आंदोलन प्रश्नोत्तर 
 
 1. नागार्जुन कौन थे? 
 (A) ग्रीक राजा (B) वैष्णव संत 
 (C) जैन मठवासी (D) बौद्ध दार्शनिक 
 
 2. जैन परंपरा के अनुसार महावीर कौन-से तीर्थंकर थे? 
 (A) पहले (B) दसवें 
 (C) अठारहवें (D) चौबीसवें 
 
 3. जैन धर्म का आधारभूत बिन्दु है– 
 (A) कर्म (B) निष्ठा 
 (C) अहिंसा (D) विराग 
 
 4. ‘जियो और जीने दो’ किसने कहा? 
 (A) महावीर स्वामी (B) गौतम बुद्ध 
 (C) महात्मा गांधी (D) विनोबा भावे 
 
 5. तीर्थंकरों के क्रम में अंतिम कौन थे? 
 (A) ऋषभदेव (B) पाश्र्वनाथ 
 (C) मणिसुव्रत (D) महावीर 
 
 उत्तर : 1. (D), 2. (D), 3. (C), 4. (A), 5. (D) 
खेलकूद  प्रश्नोत्तरी 
 
 1. लक्ष्मीबाई कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन कहाँ अवस्थित है? 
 (A) ग्वालियर (B) इन्दौर 
 (C) भोपाल (D) जबलपुर 
 
 2. नेताजी सुभाषचन्द बोस खेल संस्थान कहाँ अवस्थित है? 
 (A) ग्वालियर (B) नई दिल्ली 
 (C) पटियाला (D) कोलकाता 
 
 3. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इण्डिया (SAI) की स्थापना कब हुई थी? 
 (A) 1974 ई. (B) 1978 ई. 
 (C) 1981 ई. (D) 1984 ई. 
 
 4. विश्व के सर्वोच्च पर्वत शिखर माउण्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला पर्वतारोही कौन है? 
 (A) बछेन्द्री पाल (B) संतोष यादव 
 (C) डिकी डोल्मा (D) कुंगा भाटिया 
 
 5. बिना ऑक्सीजन के विश्व के सर्वोच्च पर्वत शिखर माउण्ट एवरेस्ट पर चढ़ने
 वाला प्रथम भारतीय पर्वतारोही होने का गौरव किसे प्राप्त है? 
 (A) तेनजिंग नोर्गे (B) फू दोरजी 
 (C) शेरपा आंगरीटा (D) इनमें से कोई नहीं 
 
 उत्तर : 1. (A), 2. (C), 3. (D), 4. (A), 5. (B) 
जीव विज्ञान  के अन्तर्गत पादप-आकारिकी प्रश्नोत्तरी 
 
 1. सेब एवं नाशपाती में खाने योग्य भाग होता है– 
 (A) बाह्य फलभित्ति (B) मध्य फलभित्ति 
 (C) अन्तः फलभित्ति (D) मांसल पुष्पासन 
 
 2. फलों का वह प्रकार जिसमें लीची को रखा जा सकता है, वह है– 
 (A) ड्रप (B) हेस्परिडियम 
 (C) नट (D) एकबीजी बेरी 
 
 3. बीजरहित फल प्राप्त किया जा सकता है– 
 (A) विकरों (enzymes) के व्यवहार द्वारा 
 (B) हार्मोन्स के व्यवहार द्वारा 
 (C) पादपों को 70°C पर रखकर 
 (D) पादपों को चमकदार प्रकाश में रखकर 
 
 4. अनन्नास (Pineapple) किस प्रकार का फल है? 
 (A) सिलिक्वा (B) सोरोसिस 
 (C) साइकोनस (D) समारा 
 
 5. किस पौधे का फल भूमि के नीचे पाया जाता है? 
 (A) आलू (B) गाजर 
 (C) मूंगफली (D) प्याज 
 
 उत्तर : 1. (D), 2. (C), 3. (B), 4. (C), 5. (C) 
जीव विज्ञान  के अन्तर्गत पादप-आकारिकी प्रश्नोत्तरी 
 
 1. सेब एवं नाशपाती में खाने योग्य भाग होता है– 
 (A) बाह्य फलभित्ति (B) मध्य फलभित्ति 
 (C) अन्तः फलभित्ति (D) मांसल पुष्पासन 
 
 2. फलों का वह प्रकार जिसमें लीची को रखा जा सकता है, वह है– 
 (A) ड्रप (B) हेस्परिडियम 
 (C) नट (D) एकबीजी बेरी 
 
 3. बीजरहित फल प्राप्त किया जा सकता है– 
 (A) विकरों (enzymes) के व्यवहार द्वारा 
 (B) हार्मोन्स के व्यवहार द्वारा 
 (C) पादपों को 70°C पर रखकर 
 (D) पादपों को चमकदार प्रकाश में रखकर 
 
 4. अनन्नास (Pineapple) किस प्रकार का फल है? 
 (A) सिलिक्वा (B) सोरोसिस 
 (C) साइकोनस (D) समारा 
 
 5. किस पौधे का फल भूमि के नीचे पाया जाता है? 
 (A) आलू (B) गाजर 
 (C) मूंगफली (D) प्याज 
 
 उत्तर : 1. (D), 2. (C), 3. (B), 4. (C), 5. (C) 
रसायन विज्ञान  के अन्तर्गत अम्ल, भस्म और लवण प्रश्नोत्तरी 
 
 1. अम्लीय घोल का pH मान होता है– 
 (A) 7 (B) 7 से कम 
 (C) 7 से अधिक (D) 14 
 
 2. क्षारीय घोल का pH मान होता है– 
 (A) 7 से कम (B) 7 से अधिक 
 (C) शून्य (D) 7 
 
 3. उदासीन घोल का pH मान होता है– 
 (A) 7 से कम (B) 7 से अधिक 
 (C) 7 (D) 14 
 
 4. सभी अम्ल धातुओं से प्रतिक्रिया कर कौन-सी गैस निकाते हैं? 
 (A) हाइड्रोजन (B) नाइट्रोजन 
 (C) ऑक्सीजन (D) क्लोरीन 
 
 5. किसी एक सामान्य व्यक्ति के रक्त का pH स्तर क्या होता है? 
 (A) 4.5–4.5 (B) 6.45–6.45 
 (C) 7.35–7.45 (D) 8.25–8.35 
 
 उत्तर : 1. (B), 2. (B), 3. (C), 4. (A), 5. (C)
भौतिक विज्ञान के अन्तर्गत उष्मा प्रश्नोत्तरी 
 
 1. सेल्यिस मापक्रम पर जल के क्वथनांक (B.P.) तथा हिमांक (F.P.) होते हैं, क्रमशः– 
 (A) 0°C तथा 100°C (B) 100°C तथा 0°C 
 (C) 212°C तथा 32°C (D) 32°C तथा 212°C 
 
 2. ताप के सेल्सियस पैमाने पर परम शून्य ताप होता है– 
 (A) 0°C (B) 32°C 
 (C) 100°C (D) -273°C 
 
 3. केल्विन मान से मानव शरीर का सामान्य ताप है– 
 (A) 280 (B) 290 
 (C) 300 (D) 310 
 
 4. कितना तापमान होने पर पाठ्यांक सेल्सियस और फारेनहाइट तापमापियों में एक ही होंगे? 
 (A) -40° (B) 212° 
 (C) 40° (D) 100° 
 
 5. न्यूनतम सम्भव ताप है– 
 (A) -273°C (B) 0°C 
 (C) -300°C (D) 1°C 
 
 उत्तर : 1. (B), 2. (D), 3. (D), 4. (A), 5. (A)