Wednesday, 3 December 2014

सामान्य ज्ञान क्विज

भारतीय राजव्यवस्था के अन्तर्गत संविधान की अनुसूचियाँ प्रश्नोत्तरी

1. भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची का सम्बन्ध है–
(A) राज्यसभा के सीटों के आवंटन के साथ
(B) संघ, राज्य और समवर्ती सूची के साथ
(C) भाषाओं के साथ
(D) दल– बदल के आधार पद अयोग्य घोषित करने के साथ

2. किसी अधिनियम को संविधान की किस अनुसूची में सम्मिलित करने पर उसकी वैधता को किसी न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती है?
(A) 5वीं अनुसूची (B) 8वीं अनुसूची
(C) 9वीं अनुसूची (D) 10वीं अनुसूची

3. किस राज्य के आरक्षण विधेयक को 9वीं अनुसूची में सम्मिलित किया गया है?
(A) तमिलनाडु (B) कर्नाटक
(C) उत्तर प्रदेश (D) उड़ीसा

4. भारतीय संविधान में–
(A) 9 अनुसूचियाँ हैं (B) 10 अनुसूचियाँ हैं
(C) 11 अनुसूचियाँ हैं (D) 12 अनुसूचियाँ हैं

5. दल– बदल के आधार पर निर्वाचित सदस्यों की अयोग्यता सम्बन्धी विवरण संविधान की किस अनुसूची में दिया गया है?
(A) 8वीं (B) 9वीं
(C) 10वीं (D) 11वीं

उत्तर : 1. (C), 2. (C), 3. (A), 4. (D), 5. (C)


भारतीय इतिहास के अन्तर्गत धार्मिक आंदोलन प्रश्नोत्तर

1. गौतम बुद्ध द्वारा भिक्षुणी संघ की स्थापना कहाँ की गयी थी?
(A) सारनाथ में (B) कपिलवस्तु में
(C) वैशाली में (D) गया में

2. सर्वप्रथम शून्यवाद (शून्यता का सिद्धान्त) का प्रतिपादन करनेवाले बौद्ध दार्शनिक का नाम है–
(A) असंग (B) वसुबंधु
(C) नागार्जुन (D) दिड्.नाग

3. महावीर का मूल नाम था–
(A) सिद्धार्थ (B) गौतम
(C) वर्धमान (D) इनमें से कोई नहीं

4. किसे ‘एशिया की रोशनी’ (The Light of Asia) कहा जाता है?
(A) महात्मा गांधी को (B) गौतम बुद्ध को
(C) माओत्से तुंग को (D) अकबर को

5. दिलवाड़ा के जैन मंदिरों का निर्माण किसने करवाया था?
(A) चोलों ने (B) चंदेलों ने
(C) चौलुक्यों/ सोलंकियों ने (D) राष्ट्रकूटों ने

उत्तर : 1. (B), 2. (C), 3. (C), 4. (B), 5. (C)

0 comments:

Blogroll

Powered by Blogger.

Followers