Thursday 4 December 2014

जीव विज्ञान के अन्तर्गत पादप-आकारिकी प्रश्नोत्तरी

जीव विज्ञान के अन्तर्गत पादप-आकारिकी प्रश्नोत्तरी

1. आभासी फल का उदाहरण है–
(A) सेव (B) अमरूद
(C) आम (D) टमाटर

2. नारियल तथा आम के फल होते हैं–
(A) पोम (B) बेरी
(C) ड्रूप (D) पीपो

3. पके हुए आम का खाने योग्य आकारिकीय भाग होता है–
(A) बाह्य फलभित्ति (B) मध्य फलभित्ति
(C) अन्तः फलभित्ति (D) फलभित्ति

4. नारियल का खाने योग्य भाग होता है–
(A) फलभित्ति (B) भ्रूणपोष
(C) पूर्ण बीज (D) बीजावरण

5. लीची फल का खाने योग्य भाग होता है–
(A) मांसल पुष्पासन (B) एरिल
(C) मध्य फलभित्ति (D) बीजपत्र

उत्तर : 1. (A), 2. (C), 3. (B), 4. (B), 5. (B)

0 comments:

Blogroll

Powered by Blogger.

Followers